अहमद पटेल का दावा : 23 मई के बाद केंद्र में नहीं रहेगी बीजेपी की सरकार
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने दावा किया है कि 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी सत्ता में नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि जब 23 मई को चुनाव परिणाम आएंगे तो बीजेपी सत्ता से बाहर हो चुकी होगी।
उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत बेहतर रहेगा। गुजरात को लेकर अहमद पटेल ने कहा कि यहाँ भी अच्छा प्रदर्शन करेगी और अब डबल डिजिट को क्रॉस करेंगे।
भोपाल से बीजेपी द्वारा मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा को उम्मीदवार बनाये जाने के सवाल पर अहमद पटेल ने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा। ये पार्टी का अधिकार है कि वो किस को उम्मीदवार बनाये।
मुंबई हमले में शहीद तत्कालीन एटीएस चीफ हेमंत करकरे को लेकर साध्वी प्रज्ञा के बयान पर अहमद पटेल ने कहा कि एक व्यक्ति को आतंकवाद से लड़ने में शहीद हो गया उसके बारे में इस तरह की बातें करना सही नहीं है। ये उनकी मानसिकता को दर्शाता है।