अहमदाबाद में पीएम मोदी, राहुल और हार्दिक के रोड शो को अनुमति नहीं
अहमदाबाद। गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए कांग्रेस, बीजेपी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अहमदाबाद में रोड शो करना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने तीनो ही नेताओं को रोड शो की अनुमति देने से इंकार कर दिया है।
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर अनूप कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसी को भी रोड शो की इजाजत नहीं दी गई है। उन्होंने महानगर की सुरक्षा और कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि यह फैसला लोगों को परेशानी से बचाने के लिए लिया गया है।
गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण में बीते शनिवार को 89 सीटों के लिए मतदान हुआ था। दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को होना है। पहले चरण में कम मतदान होने से दोनो ही पार्टियां असमंजस में हैं। पहले चरण में शहरी इलाको की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रो में अधिक मतदान हुआ है।
दूसरे चरण के मतदान के लिए कल चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। इसलिए दोनो ही पार्टियां अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झौंक रही है। गुजरात को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना चुकी बीजेपी के लिए स्वयं पीएम मोदी एक दिन में चार चार सभाएं कर रहे हैं। वहीँ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी जनसभाएं कर बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।