अस्थि विसर्जन के दौरान पलटी नाव, सांसद- विधायक नदी में धड़ाम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में उस समय बड़ा हादसा होते होते टल गया जब पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की अस्थियों के विसर्जन के दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव में सवार बीजेपी सांसद और विधायक सहित कई लोग धडाम से नदी में जा गिरे।
हालाँकि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आयी और जल्द ही नदी में गिरे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब वाजपेयी की अस्थियों को विसर्जन करने के के लिए शनिवार शाम बस्ती में कुआनो नदी के अमहट घाट पर नाव पलट गई।
नाव पर राज्यमंत्री सुरेश पासी, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमापाति राम त्रिपाठी, सांसद हरीश द्विवेदी, चार विधायक व एसपी दिलीप कुमार समेत 17 लोग सवार थे।
जानकारी नाव पर चढ़ते समय संतुलन बिगड़ने के चलते नाव पलट गई और लोग कुआनो नदी के पानी में गिर गए। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों व अन्य लोगों ने सभी को बाहर निकाल लिया।
घटना के मौके पर भगदड़ मच गयी। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी फौरन नदी में कूद पड़े और नदी में गिरे सांसद, विधायक, बीजेपी नेताओं तथा पत्रकारों को बाहर निकलने में जुट गए।