असम के स्वास्थ्य मंत्री का बयान: पापियों को होता है कैंसर
गुवाहाटी। असम की बीजेपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कैंसर को लेकर अजीबो गरीब बयान दिया है। कैंसर को लेकर शर्मा ने कहा कि यह बीमारी पापो का नतीजा है और पापियों को होती है।
उन्होंने कहा कि हेमंत ने कहा कि जो लोग कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे होते हैं उन्होंने पहले कोई पाप किया होता है जिनकी उनको सजा मिलती है। स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान को लेकर राजनैतिक दलों ने सवाल उठाये हैं।
शिक्षकों को न्युक्ति पत्र देने के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हेमंत बिस्वा ने कहा कि भगवान हमें बीमार तब ही करता है जब हमने कोई पाप किया होता है। मैं कई ऐसे युवाओं से मिला हूं जिनको कैंसर हो जाता है या उनका एक्सीडेंट हो जाता है।
उन्होंने कहा कि अगर आप उनके बारे में जानेंगे तो पता लगेगा कि उन्होंने पहले कोई पाप किया होगा। इस जिंदगी में या फिर पिछली जिंदगी में, हो सकता है उसने नहीं उसके परिवार के किसी शख्स ने कुछ गलत किया हो। बिस्वा ने गीता, बाइबल का उदाहरण देते हुए कहा कि उनमें भी लिखा है कि पाप करने पर ही सजा मिलती है।
बिस्वा के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है। कांग्रेस नेता देबब्रट्टा सैकिया ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि उनको माफी मांगनी चाहिए। वहीँ एआईयूडीएफ नेता अमीनुल इस्लाम ने कहा कि स्वास्थय मंत्री कैंसर जैसी बीमारी को खत्म नहीं कर पा रहे इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं।