असम: एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी, 19 लाख लोगों के नाम शामिल नहीं

असम: एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी, 19 लाख लोगों के नाम शामिल नहीं

नई दिल्ली। असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) की फ़ाइनल लिस्ट जारी हो गयी है। फ़ाइनल सूची में 19 लाख 6 हजार 657 लोगों के नाम शामिल नहीं हैं। ये लोग विदेशी न्यायाधिकरण में अपील कर सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने एनआरसी के प्रकाशन के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की थी। शनिवार को गृह मंत्रालय द्वारा जारी फाइनल सूची में 3 करोड़ 11 लाख 21 हजार चार लोगों के नाम शामिल हैं।

शनिवार को असम में एनआरसी की फ़ाइनल लिस्ट जारी होने से पहले राज्य में धारा 144 लागू की गयी है और सुरक्षा व्यवस्था के खासे इंतजाम किये गए हैं। राज्य के 14 जिलों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इन जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है और बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

अफवाहों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस बल ने 5 सूत्री परामर्श भी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि एनआरसी में नाम नहीं आने का मतलब यह नहीं है कि अमुक व्यक्ति को विदेशी घोषित कर दिया गया। अंतिम एनआरसी से बाहर रह गया हर व्यक्ति विदेशी न्यायाधिकरण में अपील कर सकता है।

पुलिस की तरफ से जारी की गयी एडवाइजरी में कहा गया है कि ‘विदेशी न्यायाधिकरण में अपील करने की समय सीमा 60 से बढ़ाकर 120 कर दी गई है। सरकार जिला विधिक सेवा प्राधिकारियों के माध्यम से उन जरूरतमंदों को कानूनी सहायता प्रदान करेगी जो एनआरसी से बाहर रह गए हैं तथा सुविधाजनक स्थानों पर और विदेशी न्यायाधिकरण स्थापित किए जा रहे हैं।’

वहीँ असम के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने एनआरसी की सूची से बाहर रहने वाले लोगों से आतंकित या भयभीत नहीं होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अंतिम सूची से बाहर लोगों को तत्काल हिरासत केंद्रों में नहीं भेजा जाएगा।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गयी एनआरसी की फाइनल लिस्ट को www.nrcassam.nic.in पर भी देख सकते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital