अल-अक़्सा मस्जिद में ज़ायोनियों के प्रवेश से फ़िलिस्तीनियों में भारी नाराज़गी

al-aqsa

जेरूसलम । इस्राईली सैनिकें ने एक बार फिर फ़िलिस्तीनी नमाज़ियों को बैतुल मुक़द्दस में ‎स्थित अल-अक़्सा मस्जिद में प्रवेश करने से रोक दिया।

मंगलवार को रॉयटर द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें इस्राईली ‎सैनिकों को नमाज़ियों को धक्का मारकर पीछे हटाते हुए देखा जा सकता है। ‎फ़िलिस्तीनी नागरिकों में मुसलमानों के इस पवित्र स्थल में कुछ अतिवादी ‎ज़ायोनियों की उपस्थिति को लेकर रोष था और वे इसका विरोध कर रहे थे। ‎

वीडियो में इस्राईली सैनिकों को मस्जिद के बाहर यहूदियों को सुरक्षा प्रदान करते ‎हुए भी देखा जा सकता है। ‎इस्राईली मीडिया का कहना है कि यह झड़प उस समय शुरू हुई जब अतिवादी ‎यहूदियों ने पवित्र स्थल में प्रवेश किया। ‎

हालांकि इस्राईली पुलिस की एक प्रवक्ता ने कहा है कि कम से कम 9 यहूदियों ‎को मस्जिद से बाहर निकाल दिया गया है। ‎बयान में कहा गया है कि घटनास्थल पर अधिक सैन्य बल भेजा गया है, ताकि ‎शांति व्यवस्था बनी रहे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital