अलीगढ़: कांग्रेस ने अमरनाथ यात्रियों पर हमले के विरोध में महबूबा मुफ़्ती का पुतला फूंका
अलीगढ़। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती का पुतला फूंका।
आज कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित बैठक में कांग्रेस नेताओं ने आतंकी हमले में मारे गए अमरनाथ यात्रियों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिंनट का धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज सक्सेना ने अमरनाथ यात्रियों पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताया। उन्होंने कहा कि आतंकी घटना से साफ़ है कि प्रदेश और केंद्र सरकार ने अमरनाथ यात्रियों के लिए सुरक्षा इंतजामों पर ध्यान नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि गाय भैंस की राजनीति करने वाली बीजेपी अब अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले पर खामोश है। उन्होंने कहा कि जो बीजेपी नेता कभी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस्तीफा मांगते थे वे आज अपनी सरकार होने पर कुछ नहीं बोल रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित जाति प्रकोष्ट) के संयोजक कैलाश वाल्मीकि ने कहा कि बीजेपी हिन्दू समाज का खुलेआम क़त्ल करा रही है। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की बात करने वाली बीजेपी शिव भक्तो पर हुए आतंकी हमलो पर मौन है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की महबूबा मुफ़्ती सरकार को तत्काल हटाकर वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।
कांग्रेस के जिला महासचिव सागर सिंह तौमर ने कहा कि अमरनाथ यात्रियों पर हमले से पता चलता है कि केंद्र की मोदी सरकार को हिन्दुओं की कितनी चिंता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हिन्दुओं को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती है।
बैठक के बाद कांग्रेस कार्यकर्त्ता जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती के पुतले के साथ रेलवे रोड पर जमा हुए और बीजेपी, मोदी सरकार और महबूबा मुफ़्ती सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए पुतला फूंका।
इस अवसर पर दीपक भारद्वाज, उमेश अग्रवाल, समीर कुरैशी, गौरंगदेव चौहान, के के अग्रवाल, रिंकू पंडित, मुकीम चौधरी, रशीद खान, तारिक ख्वाजा, मुकेश शर्मा सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद थे।