अलीगढ़ की इस फर्जी यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर बेचता मिला चूरन
नई दिल्ली । आपने फर्जी यूनिवर्सिटी और उनसे मिलने वाली फर्जी डिग्रियों के बारे में तो सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे वाइस चांसलर के बारे में बताने जा रहे हैं जो चूरन बेचता है। जी हां नेताजी सुभाष चंद्र बोस नाम की यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर श्याम सुंदर शर्मा को जब खोजा गया तो वो अलीगढ़ में चूरन बेचता हुआ मिला।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 30 जून को UGC ने नोटिस जारी कर 22 यूनिवर्सिटी को फर्जी करार दे दिया था। इस लिस्ट में यूपी की भी आठ यूनिवर्सिटी शामिल थीं। इसी लिस्ट में एक यूनिवर्सिटी है जिसका नाम है सुभाष चंद्र बोस ओपन यूनिवर्सिटी, इसी के वाइस चांसलर हैं श्याम सुंदर शर्मा। श्याम सुंदर आजकल अलीगढ़ में आर्य समाज मंदिर के बाहर आयुर्वेदिक चूरन बेच रहा है।
घर बैठे डिग्री देती थी यूनिवर्सिटी
साल 1990 में श्याम सुंदर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था। अलीगढ़ के तत्कालीन डीएम अरुण कुमार बिट के पास ऐसी तमाम शिकायतें आईं जिनके मुताबिक ये यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री बेच रही थी। श्याम सुंदर को गिरफ्तार भी किया गया लेकिन जमानत पर बाहर आकर उसने ये काम चालू रखा. केस अब भी अदालत में चल रहा है है।
क्या कहते हैं चूरन बेचने वाले वीसी
श्याम सुंदर शर्मा के मुताबिक, ‘नेताजी सुभास चन्द्र बोस ओपन यूनिवर्सिटी, नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 1985 एक्ट के तहत कार्य कर रही है।’ उन्होंने बताया कि वो लोगों को घर बैठे शिक्षा देने की फरियाद लेकर तत्कालीन राष्ट्रपति आर वेंकटरमन से भी मिले थे और राष्ट्रपति ने उनकी इस योजना का समर्थन भी किया था। लेकिन जब मैने यूनिवर्सिटी के लिए जमीन मांगी तो मुझे जमीन नहीं दी गई। उलटा 1990 में डीएम अरुण कुमार बिट ने मुझे पकड़वा दिया।