अलवर कांड पर राज्यसभा में हंगामा: गृहमंत्री देंगे बयान
नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर में कथित गौरक्षको की मारपीट में एक व्यक्ति की मौत के मामले को लेकर आज शुक्रवार को भी राज्य सभा में हंगामा हुआ। विपक्ष द्वारा हंगामे के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि घटना पर राज्य के कानूनी प्रावधानों के हिसाब से कार्रवाई की जा रही है।
नकवी ने कहा कि अपराधी, कातिल, बदमाश को हिंदू या मुसलमान की नजर से मत दखिए, अपराधी सिर्फ अपराधी है। गृहमंत्री इस मामले पर सोमवार को सदन में जानकारी देंगे। नकवी के जबाव से असंतुष्ट विपक्ष के लोग वेल में आकर प्रदर्शन करने लगे। विपक्ष इस मामले में गृह मंत्री से बयान की मांग कर रहा था।
Apraadhi, qatil, gunda, badmash. usko Hindu Musalman ke nazar se mat dekhye, apraadhi apraadhi hai: Mukhtar A Naqvi in RS on Alwar incident pic.twitter.com/3BkgkEPJs7
— ANI (@ANI) April 7, 2017
इससे पहले कल मुख़्तार अब्बास नक़वी ने राज्यसभा में अलवर की घटना पर कहा था कि जिस घटना का ज़िक्र किया जा रहा है ऐसी कोई घटना ज़मीन पर हुई ही नहीं। इस पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि अमेरिका के अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स को इस घटना का मालुम है लेकिन लेकिन मंत्री महोदय को इसके बारे में नही पता।