अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम कलिखो पुल ने की आत्महत्या, घर में मिली लाश
ईटानगर । अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल द्वारा आत्म हत्या किये जाने की खबर है । बताया गया कि उनके घर से उनकी लाश बरामद हुई है।वह अभी सीएम आवास में ही रह रहे थे। कलिखो पुल साढ़े चार महीने तक अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे । उन्होंने फरवरी 2016 से जुलाई 2016 तक मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली ।
जानकारी के अनुसार कलिखो का शव उनके घर में शव लटका हुआ मिला । उन्होंने किस कारण से आत्म हत्या की है और क्या उनके आवास से कोई सूसाइड नोट मिला है, खबर लिखे जाने तक अभी इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नही हो सकी है । कलिखो पुल बीजेपी के समर्थन से छह महीने राज्य के सीएम रहे। 47 साल के पुल को राजनीति में काफी सक्रिय माना जाता था।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें