अयोध्या विवाद: स्वामी को झटका, सुप्रीमकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इंकार

अयोध्या विवाद: स्वामी को झटका, सुप्रीमकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इंकार

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद सुब्रमणियम स्वामी को आज उस समय बड़ा झटका लगा जब सुप्रीमकोर्ट ने स्वामी की उस याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया जिसमे पूजा को मौलिक अधिकार दिए जाने की मांग की गयी थी।

अयोध्या में विवादित भूमि के मालिकाना हक़ को लेकर सुनवाई के अंतिम दिन सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने बीजेपी सांसद सुब्रमणियम स्वामी की याचिका पर सुनवाई से इंकार करते हुए कहा कि वे केवल जमीन विवाद की सुनवाई करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हमने ये कल ही कह दिया था कि किसी और को नही सुनेंगे। दरअसल अयोध्या के भूमि विवाद को लेकर सुप्रीमकोर्ट ने सुनवाई की डेडलाइन 16 अक्टूबर तय की थी। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सुनवाई के दौरान कई बार दोहराया था कि दोनों पक्षकारो के वकील 16 अक्टूबर तक अपनी दलीलें पूरी करें। सीजेआई का कहना था कि इस मामले में किसी भी हाल में समय नहीं बढ़ाया जाएगा।

याचिका ख़ारिज होने के बाद बीजेपी सांसद सुब्रमणियम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि ‘चीफ जस्टिस ने मेरी याचिका को नहीं सुनने का फैसला किया है, यानी पूजा के मौलिक अधिकार की मेरी याचिका को दूसरी कोर्ट में भेजा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वे केवल जमीन विवाद की सुनवाई करेंगे।’

गौरतलब है कि अयोध्या में विवादित ज़मीन के मालिकाना हक को लेकर बुधवार को अंतिम सुनवाई हुई। सुनवाई पूरी होने के बाद सुप्रीमकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। माना जा रहा है कि अयोध्या विवाद को लेकर अगले तीन सप्ताह में सुप्रीमकोर्ट अपना फैसला दे सकता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital