अयोध्या विवाद: चीफ जस्टिस ने कहा “कल सुनवाई का आखिरी दिन”

अयोध्या विवाद: चीफ जस्टिस ने कहा “कल सुनवाई का आखिरी दिन”

नई दिल्ली। अयोध्या में विवादित भूमि के मालिकाना हक को लेकर सुप्रीमकोर्ट में चल रही नियमित सुनवाई का कल आखिरी दिन होगा। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि ‘आज सुनवाई का 39वां दिन है। कल मामले की सुनवाई का 40वां और आखिरी दिन है।’

इससे पहले 26 सितंबर को मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने अयोध्या मामले की सुनवाई के लिए 18 अक्टूबर तक की समय सीमा निर्धारित की थी। उन्होंने कहा था कि इस मामले में सभी पक्ष अपनी दलीलें 18 अक्टूबर तक पूरी कर लें।

मुख्य न्यायाधीश ने कहा था कि इस मामले का निर्णय लिखने के लिए कोर्ट को कम से कम चार सप्ताह का समय लगेगा। इसलिए निर्धारित समय सीमा को बढ़ाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा था कि यदि हम ऐसा कर पाए तो वाकई में बड़ा चमत्कार होगा।

बता दें कि मुख्य न्यायाधीश गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में वह चाहते हैं कि इसका फैसला उनके कार्यकाल में आ जाए। अयोध्या मामले में आज 39 वे दिन की सुनवाई चल रही है। कल 40 वे दिन की सुनवाई पूरी होने के साथ ही कोर्ट में सुनवाई का काम पूरा हो जायेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital