अयोध्या में फिर पहुंचे पत्थर से लदे तीन ट्रक
फैज़ाबाद। अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर एक बार फिर मामला गरमाने लगा है। मंदिर निर्माण के लिए पत्थरो की तराशी के काम के लिए बनायीं गयी विश्व हिन्दू परिषद की कार्यशाला में एक बार फिर तीन ट्रक पत्थर पहुँचने से सस्पेंस और गहरा गया है।
जानकारी के अनुसार विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में यहाँ बीते कल तीन ट्रक पत्थर पहुंचा। इससे पहले भी एक ट्रक पत्थर पिछले महीने यहां लाया गया था। यह पत्थर राजस्थान के भरतपुर से लाया गया है।
वरिष्ठ विहिप नेता त्रिलोकी नाथ पांडेय ने मीडिया को बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान के भरतपुर से दो ट्रक पत्थर अयोध्या पहुंच चुके हैं, लेकिन मंदिर के लिए हमें 100 ट्रक से ज्यादा पत्थरों की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि ट्रकों से लाए गए पत्थरों को कारसेवकपुरम स्थित विहिप मुख्यालय पर उतरवाया गया है बाकी के पत्थर की सप्लाई भी आने वाले एक या दो दिनों में हो जाएगी।
कांग्रेसी नेता पीएल पुनिया ने पत्थर पहुंचने पर कहा, “अयोध्या में ये काम आज से नहीं बहुत समय से चल रहा है, लेकिन आज तक मैने बीजेपी या आरएसएस का ये बयान नहीं सुना की हम ज़बरदस्ती वहां मंदिर बनाएंगे। चाहे योगी हो या कोई और सबने ये ही कहा है की आम सहमति से या कोर्ट के फैसले के बाद ही मंदिर बनेगा।”
Stones loaded on 3 trucks arrived in Ayodhya's Ramsevak Puram y'day under the supervision of VHP for purpose of construction of Ram Temple pic.twitter.com/HmeTzowCE9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 6, 2017
वहीं अयोध्या –बाबरी विवाद के पक्षकार जफरयाब जिलानी ने कहा, “ये सियासी एजेंडा है और वे अपनी संसदीय क्षेत्र को बताना चाहते हैं कि वो मंदिर बनाने को लेकर गंभीर हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मंदिर के तामीर की शुरुआत नहीं कर पाएंगे. आस-पास टेंशन ज़रूर बढ़ेगी. ये बीजेपी, आरएसएस और वीएचपी की मिलीजुली बात है। सब पहले से तयशुदा प्रोग्राम के तहत हो रहा है।”