अयोध्या में दहशत का माहौल, अखिलेश बोले ‘हालातो पर संज्ञान ले सुप्रीमकोर्ट’

अयोध्या में दहशत का माहौल, अखिलेश बोले ‘हालातो पर संज्ञान ले सुप्रीमकोर्ट’

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राम मंदिर निर्माण की तैयारियों के नाम पर अयोध्या में बढ़ रहे जमावड़े को लेकर चिंता ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि सुप्रीमकोर्ट को इस मामले में स्वतः संज्ञान लेना चाहिए।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को न संविधान में भरोसा है और न ही सुप्रीमकोर्ट में। बीजेपी किसी भी हद को पार कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है खासकर अयोध्या में, इस पर सुप्रीमकोर्ट संज्ञान लेते हुए यदि आवश्यकता महसूस करे तो सेना की तैनाती करे।

गौरतलब है कि अयोध्या में 25 नवंबर को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और शिवसेना अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहे हैं। आरएसएस की तरफ से 25 नवंबर को धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है वहीँ इसी दिन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आगमन के कारण शिवसैनिकों का अयोध्या पहुंचना शुरू हो गया है।

इस बीच खबर आई है कि अयोध्या प्रशासन ने उद्धव ठाकरे को जनसभा करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। अयोध्या में धारा 144 लागू होने के चलते प्रशासन ने किसी भी तरह की सभा के आयोजन की अनुमति नहीं दी है। उद्धव ठाकरे को अयोध्या में सभा करने की अनुमति रद्द किये जाने के बाद बीजेपी और शिवसेना में टकराव पैदा हो गया है।

दूसरी तरफ संघ द्वारा आयोजित किये जा रहे धर्म संसद के लिए भी देशभर से साधू संत अयोध्या पहुँच रहे हैं। राम मंदिर निर्माण को लेकर अचानक तेज हुई गतिविधियों के बीच अयोध्या के अल्पसंख्यको में दहशत का माहौल है और तरह तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं। इस बीच, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि 25 नवंबर को विवादित स्थल पर किसी को भी जाने न दिया जाए।

इतना ही नहीं अयोध्या में बढ़ती सक्रियता से यूपी का शासन और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए सीएम योगी ने रविवार को 25 नवंबर को अयोध्या में होने वाली धर्मसभा को लेकर निर्देश दिया कि विवादित स्थल तक जाने की अनुमति किसी को न दी जाए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital