अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : हिलेरी क्लिंटन के लिए प्रचार करेंगे बराक ओबामा
वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लिए नार्थ कैरोलिना में अगले सप्ताह वर्ष 2016 के लिए अपने प्रचार की शुरुआत करेंगे।
नार्थ कैरोलिना में दोनों एक चुनावी रैली के लिए एक साथ दिखेंगे। पांच जुलाई को उत्तर कैरोलिना के चारलोट में क्लिंटन की रैली में पहली बार ओबामा अपनी पूर्व विदेश मंत्री के लिए प्रचार करेंगे।
वहीँ अमेरिका में धीमे धीमे डोनाल्ड ट्रम्प के विरोध में माहौल बन रहा है । अमेरिकी लोग कई मुद्दों पर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प से खफा हैं इनमे धार्मिक मतभेद पैदा करने वाले बयान भी शामिल हैं, साथ ही अमेरिका का बुद्धजीवी वर्ग भी अमेरिका में मुसलमानो पर पाबन्दी वाले ट्रम्प के बयान से सहमत नहीं है ।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें