अमेरिकी बिज़नेस मैगज़ीन फोर्ब्स ने लिखा “नोटबंदी से भारत को लगेगा खरबों रुपए का झटका”
नई दिल्ली । अमेरकी बिज़नेस मैगज़ीन फ़ोर्ब्स ने लिखा है भारत सरकार द्वारा लागू की गयी नोटबंदी को जनता के पैसे पर डाका बताते हुए लिखा है कि नोटबंदी से भारत को खरबो रुपये का झटका लगेगा ।
नोटबंदी के सरकार के फैसले से असहमति ज़ाहिर करते हुए फ़ोर्ब्स ने लिखा कि एक लोकतान्त्रिक सरकार का यह कदम हैरान करने वाला है । मैगज़ीन के 24 जनवरी 2017 के संस्करण में छपे लेख में नोटबंदी नोटबंदी का हवाला देते हुए कहा गया है कि मोदी सरकार के इस फैसले से भारत के पहले से ही गरीब लाखों लोगों की हालत और खराब हो सकती है।
फोर्ब्स पत्रिका के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ स्टीव फोर्ब्स ने लिखा है, “देश की ज्यादातर नकदी को बंद कर दिया गया। स्तब्ध नागरिकों को नोट बदलने के लिए कुछ ही हफ्तों का समय दिया गया।”
फोर्ब्स ने नोटबंदी की तुलना 1970 सत्तर के दशक में लागू की गई नसबंदी से की है। फोर्ब्स के अनुसार, “आर्थिक उथलपुथल को इस बात से भी बढ़ावा मिला कि सरकार पर्याप्त मात्रा में नए नोट नहीं छाप सकी वहीँ नए नोटों का आकार भी पुराने नोटों से अलग है जिसकी वजह से एटीएमों के लिए बड़ी दिक्कत खड़ी हो गई।”
What India Has Done To Its Money Is Sickening And Immoral https://t.co/SeB0X35TzX
— Steve Forbes (@SteveForbesCEO) December 22, 2016
लेख में कहा गया है, “भारत हाई-टेक पावरहाउस है लेकिन देश के लाखों लोग अभी भी भीषण गरीबी में जी रहे हैं। ” लेख में कहा गया है कि नोटबंदी के फैसले के कारण भारतीय शहरों में काम करने वाले कामगार अपने गांवों को लौट गए हैं क्योंकि बहुत से कारोबार बंद हो रहे हैं।