अमेरिका में भी दिखी इनटॉलेरेंस, भारतीय मुस्लिम की दुकान पर लिख दिया- ‘Go Home Indian’
लॉस एंजिलिस । क्या अमेरिका में भी इन्टॉलरेंस हैं इसका एक बड़ा उदाहरण अमेरिका के नेवाडा राज्य में देखने को मिला । अमेरिका में भारतीय मूल के एक शख्स को हेट क्राइम का शिकार होना पड़ा है।
दरअसल इस शख्स की नेवाडा राज्य के फारुम्प शहर में आटो पार्ट्स की दुकान है। इस दुकान के बाहर लिख दिया गया – ‘गो होम इंडियन’ और ‘आई विल गेट यू’।
दुकान के मालिक डॉ वकार विक अहमद का कहना है कि उन्हें पहले भी इस तरह की बातों से निशाना बनाया गया था। उनके मुताबिक भारतीय मूल और इस्लाम धर्म में विश्वास की वजह से उन पर कटाक्ष किए जाते थे। अमेरिकी पुलिस इस मामले की हेट क्राइम के तौर पर जांच कर रही है।
लोगों ने बताया कि ज़रूरी नही कि किसी अमेरिकी शख्स ने दीवार पर गो होम इंडियन इसलिए लिखा हो कि ऑटो पार्ट्स की दुकान करने वाला एक मुस्लिम या भारतीय है बल्कि यह भी सम्भव है कि किसी ने व्यावसायिक प्रतिद्वंदता के कारण ऐसा लिखा हो ।