राफेल मामला: सीवीसी पहुंची कांग्रेस, अमेठी में बोले राहुल ‘चौकीदार ने अंबानी से करायी है चोरी’

राफेल मामला: सीवीसी पहुंची कांग्रेस, अमेठी में बोले राहुल ‘चौकीदार ने अंबानी से करायी है चोरी’

नई दिल्ली। राफेल डील में कथित अनियमितताओं का मामला लेकर आज कांग्रेस ने केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) का दरवाज़ा खटखटाया। कांग्रेस ने राफेल विमान सौदे में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सीवीसी से इस मामले में ऍफ़आईआर दर्ज करने की मांग की है।

राफेल मुद्दे पर सरकार को घेर रही कांग्रेस अब आर-पार के मूड में नज़र आ रही है। केन्द्रीय सतर्कता आयोग पहुंचे कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने राफेल डील को लेकर स्वतंत्र जांच की भी मांग की है।

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि हमारा एक डेलिगेशन सीवीसी से मिला, हमने इस मुद्दे पर उन्हें एक मेमोरेंडम भी दिया. हमने मांग की है कि इस मुद्दे से जुड़ी सभी फाइल सीज़ की जाए और एफआईआर दर्ज हो।

पिछले सप्ताह कांग्रेस ने देश के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) से मुलाकात की थी. पार्टी ने कैग से सौदे में कथित अनियमितता पर एक रिपोर्ट तैयार करने और उसे संसद में पेश किये जाने का अनुरोध किया था।

राफेल मुद्दे पर अपना हमला तेज करते हुए कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोपनीयता की शपथ का ‘‘उल्लंघन’’ किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि समय आ गया है कि अब वित्त मंत्री अरूण जेटली और प्रधानमंत्री “झूठ बोलना बंद करें.’’ इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने सच्चाई सामने लाने के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने पर जोर दिया है।

अमेठी से भी हमले कर रहे राहुल:

अमेठी दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में भी राफेल डील को लेकर सरकार पर हमले जारी रखे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे मामले में ख़ामोशी रखे हुए हैं। उन्हें इस मामले में सच्चाई जनता के सामने रखनी चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘मोदी जी के एचएएल से कॉन्ट्रैक्ट छीन कर अनिल अंबानी की कम्पनी को दिया। जिन्दगी में उन्होंने एयरक्राफ्ट नही बनाया। राहुल गांधी ने कहा कि हमारे जवान अपनी जिंदगी देते हैं, मोदी जी ने जवानों की जेब से पैसे चोरी करके अंबानी की जेब में डाल दिए हैं।’

वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जेटली जी रोजाना कहते हैं सच्चाई- सच्चाई, आप जेपीसी बैठाइए सब सच्चाई बाहर आ जाएगी। मोदी जी बड़े बड़े भाषण देते हैं लेकिन राफेल और अंबानी के बारे में सक शब्द नही बोलते क्यों कि चौकीदार ने अनिल अंबानी से चोरी करवाई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital