अमित शाह के दावों की खुली पोल, आउटलुक के कवर पेज की तस्वीर केरल की नहीं बल्कि श्रीलंका की

amit-shah-kerala

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कथित तौर पर केरल की तुलना सोमालिया से  करने से उपजा विवाद ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब शनिवार को बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने तिरुअनंपुरम में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके पीएम के बयान का बचाव किया। उन्‍होंने आउटलुक मैगजीन की एक कॉपी भी दिखाई।

अमित शाह ने दावा किया कि जुलाई 2013 की तारीख वाली इस मैगजीन की कवर स्‍टोरी कुपोषण की वजह से केरल के अट्टापेडी में आदिवासी समुदाय के बच्‍चों की मौत से जुड़ी थी। पीएम का बचाव करने के दौरान शाह यह साबित करने की कोशिश कर रहे थे कि केरल के आदिवासी समुदाय में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा।

इस बीच एक न्‍यूज वेबवाइट नराडा ने अमित शाह के दावों की पोल खोलते हुए रहस्योदघाटन किया कि आउटलुक के कवर पर छपी फोटो केरल की नहीं, बल्‍क‍ि श्रीलंका की है। फोटो में एक महिला एक कुपोषित बच्‍चे को पकड़े नजर आती है।

फोटो में एक महिला एक कुपोषित बच्‍चे को पकड़े नजर आती है। यह फोटोग्राफ कथित तौर पर 2009 में अमेरिकी स्‍टेट डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में छपी थी। रिपोर्ट का शीर्षक था- Incidents during the Recent Conflicts in Sri Lanka

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital