अमित शाह के अध्यक्ष पद छोड़ने पर कौन है बीजेपी में सबसे बड़ा दावेदार
नई दिल्ली। गांधीनगर से संसद निर्वाचित होने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह केंद्र सरकार में अहम मंत्रिपद की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं। ऐसे में अभी से सवाल उठ रहे हैं कि अमित शाह के बाद बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा ?
अमित शाह ने पार्टी का अध्यक्ष रहते हुए बीजेपी ने न सिर्फ दो बार लोकसभा चुनाव जीतकर केंद्र में सत्ता हासिल की है बल्कि देशभर में उसका ग्राफ बढ़ा है और बीजेपी ने देश के कौने कौन तक पहुँच बना ली है।
ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अमित शाह के अध्यक्ष पद छोड़ने की दशा में क्या पार्टी के पास दूसरा ऐसा कोई नेता है जो अमित शाह की तर्ज पर पार्टी का कामकाज कर सके।
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि अमित शाह के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने दशा में स्वास्थ्य मंत्री जे पी नडडा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बनाये जा सकते हैं।
जे पी नड्डा को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश का प्रभारी न्युक्त किया था। उत्तर प्रदेश में सपा बसपा और रालोद गठबंधन के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने 62 सीटें जीती हैं। बतौर प्रदेश के प्रभारी जे पी नड्डा के कामकाज को सराहा जा रहा है।
जे पी आंदोलन में सक्रीय रहे जे पी नड्डा ब्राह्मण समुदाय से हैं। वे मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। वे हिमाचल प्रदेश में कई बार विधानसभा के सदस्य भी रहे हैं और फिलहाल राज्य सभा के सांसद हैं।
वहीँ दूसरी तरफ ऐसी भी ख़बरें हैं कि अमित शाह के मंत्रिमंडल में शामिल होने पर नए अध्यक्ष के तौर पर पार्टी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ या राजस्थान के किसी बीजेपी नेता को मौका दे सकती है।
नए अध्यक्ष के तौर पर जिन नामो को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं उनमे दो पूर्व मुख्यमंत्रियों शिवराज सिंह चौहान और रमन सिंह के नाम भी शामिल हैं। वहीँ यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी का अगला अध्यक्ष भी गुजरात से पीएम मोदी का कोई भरोसेमंद नेता हो सकता है।
जानकारों की माने बीजेपी महाराष्ट्र हरियाणा और झारखंड के विधानसभा चुनावो को ध्यान में रखकर नए अध्यक्ष का चुनाव कर सकती है। इन तीनो राज्यों में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं।