अमित शाह की फिसली ज़ुबान: कहा येदुरप्पा सरकार सबसे भ्रष्ट, कांग्रेस ने कहा “सच कह गए शाह”

अमित शाह की फिसली ज़ुबान: कहा येदुरप्पा सरकार सबसे भ्रष्ट, कांग्रेस ने कहा “सच कह गए शाह”

बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने भ्रष्टाचार का उदाहरण देते हुए कहा कि “अगर स्‍पर्धा रखी जाए तो येदियुरप्‍पा सरकार को भ्रष्‍टाचार में नंबर 1 सरकार का अवार्ड जरूर मिलेगा।”

हालाँकि अमित शाह कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधना चाहते थे लेकिन उनके मुंह से गलत निकल गया और वे अपनी ही पार्टी की सरकार को भ्रष्ट कह बैठे।

अमित शाह का बयान समाप्त होते ही उनके पास बैठे पार्टी नेता ने शाह का ध्‍यान इस गलती की ओर दिलाया तो उन्‍होंने फौरन खुद को सही किया। हालांकि तब तक देर हो चुकी थी और सोशल मीडिया पर उनकी पीसी का यह हिस्‍सा वायरल हो चूका था।

अमित शाह के बयान पर राहुल गांधी ने मौका खाली नहीं जाने दिया और उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ”अब जबकि बीजेपी आईटी सेल ने कर्नाटक चुनाव की घोषणा कर दी है, हमारे टॉप सीक्रेट चुनाव प्रचार वीडियो की झलकी देखने का वक्‍त आ गया है। भाजपा अध्‍यक्ष ने हमें तोहफे में यह दिया है। कर्नाटक में हमारे प्रचार का शानदार आगाज हुआ है। वह (शाह) कहते हैं येदियुरप्‍पा ने सबसे भ्रष्‍टाचारी सरकार चलाई। सत्‍य है।”

गौरतलब है कि आज ही सुबह भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख को चुनाव आयोग से पहले ही घोषित कर दी। हालांकि, बाद में उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital