अमरनाथ हमला: बजरंग दल की गुंडागर्दी, मस्जिद के इमाम को मारा थप्पड़

अमरनाथ हमला: बजरंग दल की गुंडागर्दी, मस्जिद के इमाम को मारा थप्पड़

हिसार। अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद हिसार में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी सामने आयी है। यहाँ बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ मस्जिद के एक इमाम का सावजनिक रूप से अपमान किया बल्कि उसे थप्पड़ भी मारा।

बजरंग दल के कथित कार्यकर्ताओं ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन का आयोजन किया था। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद का पुतला धन किया और बाद में एक मस्जिद के समक्ष खड़े होकर मुसलमानो के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान बजरंगदल के कुछ लोग मस्जिद में घुस गए और इमाम को लिया।

बजरंगदल कार्यकर्ता इमाम से जबरन भारत माता की जय और बंदे मातरम के नारे लगाने को ज़बरदस्ती करने लगे। इतना ही नहीं इस दौरान इमाम को थप्पड़ भी जड़े गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इमाम के साथ बदसलूकी भी की और मुसलमानो को ज़िंदा जलाने की धमकी भी दी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital