अमरनाथ यात्रा पर हमला: शिवसेना ने पूछा ‘कहाँ है 56 इंच का सीना’

अमरनाथ यात्रा पर हमला: शिवसेना ने पूछा ‘कहाँ है 56 इंच का सीना’

मुंबई। अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले को लेकर शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल दागा कि अब कहाँ है 56 इंच का सीना।

शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि सरकार चिंता जाहिर कर रही है लेकिन केवल चिंता जाहिर करने से ही कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को पाकिस्तान और आतंकवादियों को सबक सीखाना होगा।

इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब कहां है 56 इंच का सीना। जाहिर है आतंकी हमले के बाद सरकार को विपक्ष ही नहीं अपने सहयोगियों की भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कहा है कि जम्मू-कश्मीर में शांतिप्रिय अमरनाथ यात्रियों पर कायराना हमले से दुख हुआ। हर किसी को इस हमले की कड़ी से कड़ी निंदा करनी चाहिए। मेरी संवेदनाएं हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से हैं। मेरी प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं। भारत इस तरह के कायराना हमलों के आगे कभी नहीं झुकेगा। वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि आओ उन्हें बता दो कि आपको उनका डर नहीं है। यह बेहद जरूरी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital