अभी तक नहीं मिले सभी बच्चो को स्वेटर, सड़को के गड्डे भरने जैसा निकला योगी सरकार का वादा
![अभी तक नहीं मिले सभी बच्चो को स्वेटर, सड़को के गड्डे भरने जैसा निकला योगी सरकार का वादा](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2018/01/anupama-jayaswal.jpeg?fit=835%2C547&ssl=1)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश की सड़को के गड्डे भरने के लिए दो बार वादे किये और दोनो बार उनका वादा आधा अधूरा ही पूरा हुआ।
ऐसी स्थति कुछ प्रदेश के उन सरकारी स्कूल के बच्चो की है जिन्हे प्रदेश सरकार ने स्वेटर देने का वादा किया था लेकिन जनवरी का महीना बीतने को है और सरकार अब तक सभी बच्चो की स्वेटर नहीं दे सकी है।
गौरतलब है कि यूपी में सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को फ्री में जूते-मोजे और स्वेटर देने का एलान किया था। इस वादे के तहत राज्य सरकार को 1 करोड़ 53 लाख सरकारी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को स्वेटर देना था लेकिन प्रदेश में कड़ाके की ठण्ड के बावजूद अभी तक स्वेटर वितरण का काम सम्पन्न नहीं हुआ है।
इससे पहले प्रदेश की शिक्षा मंत्री ने कहा था कि जब तक बच्चो को स्वेटर नहीं मिल जायेंगे तब तक वे भी सर्दी में स्वेटर नहीं पहनेंगीं लेकिन वे शॉल अवश्य इस्तेमाल करती रहीं परन्तु अब शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल ने अपना वादा तोड़ते हुए स्वेटर पहन लिया है। उन्होंने अपने गुरू महंत रवि गिरी के हाथों उन्होंने स्वेटर पहना।
फ़िलहाल योगी सरकार का वादा पूरा न होने के लिए किरकिरी हो रही है। वहीँ सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चे बिना स्वेटर के कड़ाके की ठण्ड में स्कूल जा रहे हैं। फ़िलहाल देखना है कि क्या गर्मियां शुरू होने से पहले योगी सरकार बच्चो को स्वेटर वितरण का अपना वादा पूरा कर पाती है अथवा नहीं।