अभिजीत के समर्थन में सोनू निगम ने किया अपना ट्विटर अकाउंट बंद

अभिजीत के समर्थन में सोनू निगम ने किया अपना ट्विटर अकाउंट बंद

नई दिल्ली। कल गायक अभिजीत भट्टाचार्य के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद उनके समर्थन में आये सोनू निगम ने अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया है। सोनू निगम ने अपना ट्विटर अकाउंट बंद करने से पहले 24 ट्वीट भी किये।

गौरतलब है कि अभद्र भाषा के इस्तेमाल के चलते कल ट्वीटर ने गायक अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था। अभिजीत ने हाल ही में परेश रावल के अरुंधति रॉय पर विवादित ट्वीट का समर्थन करते परेश रावल से एक कदम आगे निकलते हुए रॉय को शूट करने की बात कही थी।

वहीँ सोनू निगम ने अपना अकाउंट बंद करने से पहले अपने ट्वीट में मीडिया पर सवाल उठाते हुए लिखा- “मीडिया कई धड़ो में बंटा हुआ है। कुछ राष्ट्रवादी हैं और कुछ छद्दम सेक्युलर, जो हमारे इतिहास से सीखना नहीं चाहते।”

सोनू निगम ने लिखा- “अभिजीत दा की भाषा से कोई असहमति दर्ज करा सकता है लेकिन क्या शैहला का बीजेपी पर सेक्स चैकेट चलाने का आरोप भड़काउ नहीं हैं? अगर उनका अकाउटं डिलीट हो सकता है तो शैहला का क्यों नहीं।” उन्होंने यह भी लिखा कि सब हिंदू, मुस्लिम, पाकिस्तानी, हिंदुस्तानी बनकर रह गए हैं और इंसान कोई नहीं बचा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital