अब ATM से निकाले जा सकेंगे 4500 रुपये, एक जनवरी से लागू होगा नया नियम

नई दिल्ली । भारतीय रिज़र्व बैंक ने देर रात नया निर्देश जारी किया है । इस निर्देश के अनुसार अब एक दिन में एटीएम से 4500 रुपये निकाले जा सकेंगे । यह नया नियम एक जनवरी से लागू होगा। हालांकि साप्ताहिक निकासी की सीमा नहीं बढ़ाई गई और उसे यथावत 24,000 रुपये ही रखा गया है।

गौरतलब है कि देश में पुराने नोटों की नोटबंदी लागू होने के बाद एटीएम से दो हज़ार या पच्चीस सौ रुपये ही निकाले जा सकते था । वहीँ बैंक से साप्ताहिक निकासी की राशि 24000 रुपये थी । अब नए निर्देश के अनुसार एटीएम से प्रतिदिन 4500 रुपये तथा बैंक से प्रति सप्ताह 24000 रुपये तक निकाले जा सकेंगे ।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा में 50 दिनों के अंदर हालात सामान्य होने की बात कही थी । शनिवार 31 दिसम्बर को प्रधानमंत्री राष्ट्र के नाम सन्देश देने वाले हैं । सम्भवना है कि वे अपने सन्देश में कुछ और नई घोषणाएं कर सकते हैं । प्रधानमंत्री मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की थी जिसके बाद पुराने नोटों को बैंक में जमा कराने की सीमा 30 दिसंबर तय की गई ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital