अब स्वामी ने बीजेपी को सुनाई खरी खरी, कहा ‘पार्टी के बाहुबल से लोकतंत्र को खतरा’
नई दिल्ली। अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले बीजेपी सांसद सुब्रमणियम स्वामी ने इस बार बीजेपी को निशाने पर लिया है। स्वामी ने बीजेपी के बढ़ते बाहुबल को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है।
इतना ही नहीं सुब्रमणियम स्वामी ने कांग्रेस, एनसीपी और ममता बनर्जी को भी सलाह दी है कि ममता कांग्रेस की अध्यक्ष बने और एनसीपी को कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए। हालाँकि सुब्रमणियम स्वामी ने इस बहाने कांग्रेस नेतृत्व पर हमला भी किया।
ट्विटर पर बीजेपी सांसद सुब्रमणियम स्वामी ने कहा कि गोवा और कश्मीर को देखने के बाद मुझे लगता है कि अगर हम एक ही पार्टी के रूप में बीजेपी के साथ रह गए तो देश का लोकतंत्र कमजोर हो जाएगा।’
स्वामी ने कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को सलाह देते हुए कहा कि ‘विपक्ष इटालियंस और संतान को पार्टी से हटने के लिए कहे। ममता इसके बाद एकजुट कांग्रेस की अध्यक्ष बनें, एनसीपी को भी कांग्रेस में विलय करना चाहिए।’
गौरतलब है कि बीजेपी सांसद सुब्रमणियम स्वामी का यह बयान उस समय आया है जब कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस विधायकों के इस्तीफे से राजनीति गर्मा गयी है वहीँ गोवा में कांग्रेस के दस विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं।