अब सुब्रमण्यम स्वामी का मोदी सरकार के ‘अच्छे दिनों’ पर प्रहार, कहा- आंकड़े दे दिए तो मचेगा शोर

DR_SUBRAMANIAN_SWAM

नई दिल्ली । बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अब पलटवार करते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी दोनों को घेरना शुरू कर दिया है । इस बार उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए सीधे मोदी सरकार के ‘अच्छे दिनों’ पर बड़ा हमला किया है।

गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकोे फटकार भी लगाई थी पर उसके बाद भी वे बदलते नजर नहीं आ रहे। स्वामी ने शुक्रवार सुबह ट्विटर पर आरबीआई और सरकार दोनों पर एकसाथ वार किया।

स्वामी ने ट्विटर पर लिखा, ‘अगर मैं इंडेक्स नंबर के सैमुअल्सन-स्वामी थ्योरी को भारतीय जीडीपी की गणना या आरबीआई इंटरेस्ट रेट पर लागू करूं तो मीडिया चिल्लाने लगेगी कि ये पार्टी विरोधी गतिविधी है।’ बता दें कि पॉल सैमुअलसन एक प्रतिष्ठ‍ित अमेरिकी अर्थशास्त्री थे।

स्वामी कई मौकों पर उन्हें अपना गुरु तक बता चुके हैं। उनके इस बयान से मोदी सरकार का आहत होना तय है। क्योंकि अपने दो साल के कार्यकाल में केंद्र सरकार अगर अपनी सफलताओं को गिनाने बैठती है तो पहला नंबर बेहतर जीडीपी को देती है।

राजनीतिक जानकार स्वामी के इस ट्वीट को सीधे पीएम पर हमले की संज्ञा दे रहे हैं, जबकि निशाने पर हमेशा की तरह वित्त मंत्रालय और इसके प्रमुख अरुण जेटली भी हैं।

गौरतलब है कि बीजेपी को अपने बयानों से असहज करने वाले राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर कोई पब्लिसिटी के लिए बयान दे रहा है तो ये गलत है। मोदी ने कहा कि कोई भी पार्टी से बड़ा नहीं हो सकता, वहीं स्वामी ने ट्विटर के जरिए पीएम पर पलटवार किया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital