अब सीएम खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे तेज बहादुर

अब सीएम खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे तेज बहादुर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नामांकन दाखिल करने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

गौरतलब है कि तेज बहादुर ने लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल किया था लेकिन बड़े ही नाटकीय ढंग से उनका नामांकन रद्द हो गया था।

अब तेज बहादुर ने हरियाणा की तरफ रुख किया है। वे रविवार को दुष्यंत चौटाला की अगुवाई वाली क्षेत्रीय दल जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में शामिल हो गए।

तेज बहादुर ने सोमवार कहा कि हरियाणा में बेरोज़गारी एक बड़ा मुद्दा है। वे इसी मुद्दे पर सीएम खट्टर के खिलाफ करनाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। दुष्यंतचौटाला ने एलान किया कि तेज बहादुर खट्टर के खिलाफ करनाल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

गौरतलब है कि हरियाणा में 90 विधानसभाओं के लिए 21 अक्टूबर को चुनाव होना है। वहीँ 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम घोषित किये जाएंगे। हरियाणा में इस बार अधिकतर सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की सम्भावना जताई गयी है।

राज्य में कांग्रेस, बीजेपी के अलावा बहुजन समाज पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल, जननायक जनता पार्टी (जेजेपी), आम आदमी पार्टी (आप) और स्वराज अभियान की मौजूदगी से कई सीटों पर बड़े दलों के समीकरण बिगड़ने की संभावना है।

बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, पार्टी में अंतर्कलह खुलकर सामने आयी:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के 78 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद पार्टी में अंतर्कलह खुलकर सामने आ गयी है।

भाजपा ने मंत्री राव नरवीर सिंह का टिकट काट कर उनकी जगह बादशाहपुर से प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनीष यादव को टिकट दिया है। वहीं, फरीदाबाद से केबिनेट मंत्री विपुल गोयल का भी टिकट कट गया है। माना जा रहा है कि बजे द्वारा टिकिट काटने के बाद दोनों बीजेपी नेता कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं।

बीजेपी द्वारा जारी 78 उम्मीदवारों की लिस्ट में 40 उम्मीदवार इस बार नए हैं। इनमे में 9 महिलाएं हैं और 2 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी पार्टी ने मैदान में उतारा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital