अब सहारनपुर के इस गाँव के बाहर लगा बैनर: विकास नहीं तो वोट नहीं

अब सहारनपुर के इस गाँव के बाहर लगा बैनर: विकास नहीं तो वोट नहीं

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कई इलाको में मतदाताओं की नाराज़गी अब खुलकर सामने आने लगी है। गौतमबुद्ध नगर के बाद अब सहारनपुर के मनोहरपुर के लोग इसलिए नाराज़ हैं क्यों कि उनके गाँव में कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं।

सरकार की बेरुखी से नाराज़ गाँव के लोगों ने गाँव की एंट्री पर एक बैनर लगा दिया है। जिस पर लिखा है कि “विकास नहीं तो वोट नहीं” , इतना ही नहीं इस बैनर पर लिखा है कि सभी राजनैतिक दलों के नेता इस गाँव में वोट मांगकर शर्मिंदा न करें।

एएनआई न्यूज़ के मुताबिक गाँव के लोगों का कहना है कि उनकी कई तरह की समस्याएं हैं। इनमे गाँव में पीने का पानी, बिजली और सड़क की मुख्य समस्याएं हैं।

गाँव के लोगों का कहना है कि किसी भी राजनैतिक दल का कोई नेता गाँव में नहीं आया और न ही किसी ने उनकी समस्याओं के समाधान के प्रयास किये हैं। इसलिए जब तक गाँव की समस्याओं के समाधान का लिखित में आश्वासन नहीं मिलता तब तक वे किसी को वोट नहीं देंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले गौतमबुद्ध नगर के एक गाँव में केंद्रीय मंत्री डा महेश शर्मा से नाराज़ ग्रामीणों ने गाँव के बाहर एक बोर्ड लगा दिया है। जिस पर लिखा है कि इस गाँव को केंद्रीय मंत्री डा महेश शर्मा ने गोद लिया था। इस गाँव में बीजेपी वालो का आना मना है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital