अब शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, राफेल पर पीएम मोदी से माँगा जबाव

अब शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, राफेल पर पीएम मोदी से माँगा जबाव

मुंबई। हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार द्वारा राफेल डील पर पीएम मोदी की नीयत पर शक न करने के बयान के बाद एनसीपी में पैदा हुए विवाद पर पार्टी के संस्थापक सदस्य और सांसद तारिक अनवर द्वारा पार्टी छोड़े जाने के बाद अब शरद पवार ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है।

शरद पवार ने एक कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने राफेल मुद्दे पर पीएम मोदी का समर्थन नहीं किया। शरद पवार ने कहा कि ‘कुछ कहते हैं कि मैं प्रधानमंत्री का समर्थन कर रहा हूं, लेकिन मैंने कभी भी समर्थन नहीं किया और न ही भविष्य में करूंगा।

शरद पवार ने कहा कि अहम सवाल यह है कि एयरक्रॉफ्ट के दाम 650 करोड़ से बढ़कर 1,600 करोड़ तक कैसे पहुंच गए। सरकार को संसद में इस पर सफाई देनी चाहिए। इसकी जांच होनी चाहिए और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के समक्ष इसके दस्तावेज रखा जाना चाहिए।

शरद पवार ने आगे कहा कि ‘मैं फिर से कहता हूं कि इस समय मेरे पास कोई सबूत नहीं है। मैं प्रधानमंत्री या फिर किसी अन्य पर कोई आरोप लगाने की स्थिति में नहीं हूं।’

गौरतलब है कि इससे पहले शरद पवार ने राफेल डील को लेकर एक मराठी चैनल से बातचीत में कहा था कि लोगों को मोदी सरकार की नीयत पर कोई शक नहीं है। पवार के इस बयान को बीजेपी ने भुना लिया। बीजेपी ने पवार के बयान को राफेल मुद्दे पर पवार की पीएम मोदी को क्लीन बताकर प्रसारित किया था।

वहीँ कुछ मीडिया चैनल ने भी पवार के बयान को अलग नज़रिये से पेशकर बीजेपी के पक्ष में हवा बनाने का काम किया था। जिसके बाद एनसीपी में तनाव पैदा हो गया था और पार्टी के संस्थापक सदस्य और बिहार से सांसद तारिक अनवर से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार द्वारा राफेल मुद्दे पर पीएम मोदी के समर्थन में आने के विरोध में वे इस्तीफा दे रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital