अब यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी नेताओं के खिलाफ हल्ला बोल शुरू करेंगे किसान

अब यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी नेताओं के खिलाफ हल्ला बोल शुरू करेंगे किसान

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा और पंजाब की तरह अब यूपी और उत्तराखंड में भी किसान बीजेपी नेताओं का बहिष्कार करेंगे। किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने किसानों से अपील की है कि वे यूपी और उत्तराखंड में भी बीजेपी नेताओं का जमकर विरोध करें।

उन्होंने किसानों से अपील की है कि आगामी 5 जून को देशभर में बीजेपी नेताओं के सामने कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई जाएं। चढूनी ने किसानों का आह्वान किया है कि अब उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के किसान भी बीजेपी नेताओं का विरोध करें और उन्हें काले झंडे दिखाते हुए प्रदर्शन करें। यूपी के टोल प्लाज भी हरियाणा और पंजाब की तर्ज पर बंद करवाएं जाए।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और दोनों राज्यों में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान बीजेपी नेताओं के नकेल कसने का मन बना रहे हैं।

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मैंने दो-तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों को आह्वान किया था कि वह हरियाणा की तर्ज पर बीजेपी नेताओं का विरोध करें। उन्हें काले झंडे दिखाए उनके सामने प्रदर्शन करें।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के किसानों को आह्वान करना चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा आंदोलन में भाग ले और ज्यादा से ज्यादा जगह प्रदर्शन करें।

वहीँ भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के साथ अनबन की खबरों पर चढूनी ने कहा कि मीडिया में कुछ खबरें आ रही थी कि मैंने राकेश टिकैत के खिलाफ बोला है, इस पर कहना चाहता हूं कि हम दोनों एक ही तरह का काम कर रहे हैं। एक जगह ही काम कर रहे हैं, सारे आंदोलन के लिए काम कर रहे हैं, ऐसी खबरों से हमारा आंदोलन टूटने वाला नहीं है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital