अब ममता ने बताया जीएसटी को “ग्रेट सेल्फिश टेक्स”
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए जीएसटी को ग्रेट सेल्फिश टेक्स बताया है। इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी को गब्बर सिंह टेक्स बताया था।
ममता ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि ‘जीएसटी लोगों को परेशान करने वाला और भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाली टैक्स प्रणाली है।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा ‘नोटबंदी एक घोटाला है, जिसने अर्थव्यवस्था को खोखला किया उसके विरोध में आप सभी 8 नवंबर को अपनी ट्वीटर प्रोफाइल फोटो काले रंग में बदले।’
जीएसटी को लेकर ममता बनर्जी का बयान नोट बंदी का एक वर्ष पूरा होने से दो दिनों पहले आया है। 8 नवम्बर को नोट बंदी का एक वर्ष पूरा होने पर कांग्रेस और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस सहित तमाम विपक्ष काला दिवस मनाने का एलान कर चूका है।
8 नवम्बर को राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार के हर जिला मुख्यलय पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नोट बंदी का एक वर्ष पूरा होने पर पटना में बड़ी सभा करने का भी एलान किया है।
वहीँ 8 नवम्बर को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के सूरत में एक बड़े कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में गुजरात के कारोबारी हिस्सा लेंगे।