अब भाजपा शासित असम में मिले डेड़ करोड़ के नए नोट

नई दिल्ली । नई करेंसी पकडे जाने के अधिकाँश मामले भाजपा शासित राज्यो में पाए जा रहे हैं । अब असम के गुवाहटी में एक कारोबारी के घर से डेढ़ करोड़ रुपए की रकम बरामद की। पूरी रकम 500 और 2000 रुपए के नए नोटों में मिली है। आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है।

वहीँ सोमवार को ही राजस्थान के जयपुर में आयकर विभाग ने द इंटीग्रल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की विभन्न बैंकों में छापा मारा और 1.59 करोड़ कैश बरामद किया है। बरामद कैश में से 6904 नोट नए 2000 रुपए के हैं यानी 1.38 करोड़ के 2000 के नए नोट बरामद हुए है।

गुजरात में पिछले दिनों महेश शाह नामक प्रोपर्टी डीलर ने करोडो रुपये के काले धन का खुलासा करके सबको चौका दिया । हालाँकि बाद में आयकर विभाग द्वारा पूछताछ के दौरान महेश शाह ने यह भी कहा कि उक्त पैसा उसका नही बल्कि कुछ नेताओं , बाबुओं और बिल्डरों का है ।

एक ऐसे ही मामले में पश्चिम बंगाल का बीजेपी नेता 33 लाख की रकम वाले दो हज़ार ने नए नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया । बीजेपी नेता मनीष शर्मा के पास से 33 लाख रुपये की रकम वाले 2000 के नए नोट मिले ।

वहीँ चेन्नई में भाजपा पदाधिकारी से 18,52000 कीमत के 2000 के नए नोट जब्त किये गए । इनमे सभी 2000 रुपये के 926 नए नोट हैं। तमिलनाडु में पुलिस ने शक के आधार पर बीजेपी पदाधिकारी के वाहन को रोका तो उसमें 2000 रुपये के 926 नए नोट बरामद किए गए। पुलिस ने इस शख्स के पास से करीब 20.55 लाख रुपये की रकम को जब्त कर लिया है। इसी के साथ पुलिस ने 100 रुपये के 1,530 और 50 रुपये के 1,000 नोट उसके पास से पकड़े गए थे ।

वहीँ दिल्ली समेत देशभर में हो रही नकदी बरामदगी को लेकर केंद्र जांच एजेंसियां अपने-अपने स्तर पर छानबीन में जुट गई हैं। नए नोटों में करोड़ों की नकदी की जब्ती के मामले में एक पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और केंद्रीय जांच ब्यूरो के रडार पर हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital