अब बैंको के एटीएम से नहीं निकलेगा दो हज़ार का नोट, पढ़िए- क्या है वजह
नई दिल्ली। अब जल्द ही बैंको के एटीएम से दो हज़ार का नोट नदारद हो जायेगा। एटीएम से सिर्फ 100, 200 और 500 रूपये के नोट ही निकला करेंगे। नोटबंदी की घोषणा के बाद एक हज़ार नोट की जगह चलन में आया दो हज़ार के नोट को धीमे धीमे चलन से बाहर करने की योजना है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई सरकारी और निजी बैंकों ने अपने एटीएम से 2000 के नोट का कैसेट हटाने का काम शुरु कर दिया है। इतना ही नहीं रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट की छपाई बंद कर दी है।
वहीँ देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक समेत कई बैंकों ने अपने एटीएम में 2000 रुपए के नोट डालना बंद कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक दो हज़ार का नोट का लेनदेन सिर्फ बैंको के कैश काउंटर से ही होगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल छोटे शहरों और कस्बों में मौजूद एटीएम में से 2000 रुपये के नोट रखने के कैसेट को बदला जा रहा है और धीमे धीमे देशभर के एटीएम से दो हज़ार का नोट रखने वाला कैसेट निकाल दिया जायेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एटीएम में अब सिर्फ पांच सौ, दो सौ और सौ रुपये के नोट ही रखे जाएंगे। हालाँकि मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अभी तक सरकार की तरफ से दो हज़ार का नोट चलन से बाहर करने की कोई योजना का खुलासा नहीं हुआ है।
दो हज़ार का नोट बंद करने को लेकर कोई अफवाह न फैले, इसलिए इसे चरणवद्ध तरीके से एटीएम से हटाया जा रहा है। इससे आम ग्राहकों को फायदा होगा और वे एटीएम से पांच सौ, दो सौ और सौ के नोट निकाल सकेंगे।