अब तोगड़िया का पीएम मोदी पर सीधा निशाना, कहा, ‘दिल्ली के इशारो पर हो रही साजिश’

अब तोगड़िया का पीएम मोदी पर सीधा निशाना, कहा, ‘दिल्ली के इशारो पर हो रही साजिश’

अहमदाबाद। विश्व हिन्दू परिषद नेता प्रवीण तोगड़िया ने इस बार पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा है। इस बार उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर उनपर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली के इशारो पर गुजरात पुलिस उनके खिलाफ साजिश रच रही है।

आज अस्पताल से रिहा हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर जेके भट्ट उनके खिलाफ हो रही साजिश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और जेके भट्ट पिछले 15 दिनों से आपस में फोन से संपर्क में थे।

तोगड़िया ने कहा कि क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर जेके भट्ट के पिछले दो हफ्तों के फोन कॉल रिकॉर्ड खंगाले जाने चाहिए। तोगड़िया ने कहा कि भट्ट की इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की जांच होनी चाहिए।

तोगड़िया ने अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच को कॉन्सपिरेसी ब्रांच करार दिया। उनका आरोप है कि क्राइम ब्रांच ने उनके बारे में चुनिंदा वीडियो टीवी चैनल्स को दिए। उन्होंने कहा कि वह क्राइम ब्रांच पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

तोगड़िया ने संजय जोशी सेक्स सीडी प्रकरण का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें सब मालूम है कि यह सीडी किसने और कहां पर बनाई थी। तोगड़िया ने कहा है कि वह इस सीडी की जांच करने वालों में थे। वह आने वाले दिनों में इस सीडी के राज दुनिया के सामने रखेंगे. उन्होंने एक बार फिर से आरोप लगाया कि उन्हें और उनके करीबियों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।

क्या है मामला:

राजस्थान की एक अदालत से गिरफ्तारी का वॉरंट सामने आने के बाद प्रवीण तोगड़िया रहस्यमयी अंदाज में गायब हो गए थे। वह करीब 10 घंटे बाद बेहोशी की हालत में मिले थे। उन्हें एम्बुलेंस सेवा 108 से एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगले दिन अस्पताल से उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और कहा था कि उनके एनकाउंटर की साजिश हो रही है। उन्होंने केंद्र सरकार के मुखिया पीएम नरेंद्र मोदी और अहमदाबाद पुलिस पर अपने खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital