अब जितिन प्रसाद के लिए लखनऊ सीट छोड़ सकता है सपा बसपा गठबंधन !
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद लखनऊ से गृहमंत्री राजनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कांग्रेस आलाकमान ने जितिन प्रसाद को राजनाथ सिंह के खिलाफ लखनऊ से चुनाव लड़ने के लिए पूछा था। जिस पर जतिन प्रसाद ने अपनी सहमति दे दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सपा बसपा गठबंधन इस बात के लिए सहमत हो गए हैं कि वे लखनऊ सीट पर राजनाथ के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करेंगे और गठबंधन का उम्मीदवार नहीं उतारेंगे।
हालाँकि जितिन प्रसाद से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। इससे पहले मीडिया में ख़बरें आयीं थीं कि जितिन प्रसाद बीजेपी के सम्पर्क में हैं लेकिन जितिन प्रसाद ने ऐसी सभी खबरों को सिरे से ख़ारिज कर दिया था।
माना जा रहा है कि यदि सपा बसपा गठबंधन जितिन प्रसाद का समर्थन करते हैं और गठबंधन का उम्मीदवार खड़ा नहीं करते तो लखनऊ सीट पर बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।