अब जागे अमित शाह, सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं से फ़र्ज़ी सामिग्री पोस्ट न करने की अपील

अब जागे अमित शाह, सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं से फ़र्ज़ी सामिग्री पोस्ट न करने की अपील

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने सोशल मीडिया पर सक्रिय पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लोगों के बीच विश्वसनीयता खोने से बचने के लिए फर्जी सामग्री पोस्ट करने की ‘ गलती ’’ ना करने की सलाह दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों समेत ‘‘ सोशल मीडिया योद्धाओं ’’ को दिए संबोधन में शाह ने उनसे मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिए कहा।

रिपोर्ट्स सूत्रों के आधार पर दावा किया गया है कि बैठक में पार्टी अध्यक्ष ने पार्टी के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं से कहा कि वे टि्वटर , फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी तस्वीरें , डेटा और संदेश पोस्ट करने की गलती करने से बचने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इससे लोगों के सामने हमारी विश्वसनीयता खतरे में पड़ती है।

शाह ने एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में पार्टी के करीब 300 कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात की जिनके सोशल मीडिया पर 10,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।

गौरतलब है कि कई मौको पर बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय खुद फ़र्ज़ी तस्वीरें और न्यूज़ शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स की पकड़ में आ चुके हैं। पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक दंगो के दौरान दिल्ली प्रदेश महिला बीजेपी की अध्यक्ष ने भी फ़र्ज़ी तस्वीरें पोस्ट की थीं। जिसके चलते उनके खिलाफ मुकदमा भी लिखा गया था।

इतना ही नहीं बीजेपी आईटी सेल के कई कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी आंकड़ों वाले दावों की तस्वीरें, पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और डा मनमोहन सिंह की तस्वीरों को फोटोशॉप करके शेयर किया जाता रहा है। जिसके चलते बीजेपी की कई बार किरकिरी हो चुकी है।

आश्चर्य की बात यह है कि कई मौको पर पार्टी की किरकिरी होने के बावजूद कर्नाटक विधानसभा चुनावो में बीजेपी ने अपनी बुकलेट में कर्नाटक में गंदगी और टूटी सड़के दिखाने के लिए फ़र्ज़ी तस्वीरों का सहारा लिया। इस मामले की पोल खुलने के बाद भी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह अपनी पार्टी के लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाही करने की हिम्मत नहीं दिखा सके।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital