अब केंद्रीय मंत्री अठावले ने बढ़ाई बीजेपी की बेचैनी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अपने एक बयान से बीजेपी की बेचैनी बढ़ा दी है। अठावले ने कहा कि वे हवा का रुख देखकर तय करेंगे कि एनडीए साथ रहना चाहिए अथवा नहीं ।
अठावले ने कहा कि जब तक केंद्र में एनडीए की सरकार है तब तक मैं इसी के साथ हूँ लेकिन बाद में हवा का रुख देखकर तय करूँगा कि मुझे एनडीए में रहना चाहिए अथवा नहीं।
शुक्रवार को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा ‘कांग्रेस नेता नसीम खान कह रहे हैं कि तुम हमारे साथ आ जाओ। मैं 10-15 साल कांग्रेस में रहा और अब भाजपा के साथ भी मुझे 15-20 साल रहना है। जब तक एनडीए की सरकार है तब तक मैं इन्हीं के साथ हूं। मैं बाद में हवा का रुख देखकर तय करूंगा कि मुझे किधर जाना है।
फिलहाल रामदास अठावले के बयान से बीजेपी की बेचैनी अवश्य बढ़ी होगी क्यों कि अभी हाल ही में तेलगुदेशम पार्टी एनडीए छोड़ चुकी है। वहीँ शिवसेना भी 2019 में बीजेपी से अलग होकर अकेले दम पर चुनाव लड़ने की बातें करती रही है।
इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार में शामिल सोहेल देव समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर पिछले कुछ समय से सार्वजनिक तौर पर बीजेपी से रिश्ता तोड़ने की बातें कर रहे हैं।
ऐसे में यदि एनडीए में से कुछ और घटक दल बाहर जाते हैं तो 2019 के आम चुनाव पर फर्क पड़ेगा। हालाँकि बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच समझौता हो गया है लेकिन केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा सीटों के बंटवारे को लेकर नाराज़ हैं और वे किसी भी क्षण एनडीए को अलविदा कह सकते हैं।