अब काटजू ने पटना हाईकोर्ट के जज को बताया एबनॉर्मल

नई दिल्ली । अभी कुछ दिनों पहले फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को बिना दिमाग वाला आदमी कहने वाले जस्टिस मार्कण्डेय काटजू ने अब पटना हाईकोर्ट के जज को एबनॉर्मल बताया है ।

सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में काजू ने लिखा कि पटना हाई कोर्ट के कुछ जज, जब ट्रांसफर होकर इलाहाबाद हाई कोर्ट आए थे तो उनमें कुछ जज एबनॉर्मल थे। उन्होंने इसके साथ ही लिखा है कि देखो बिहारियों अब मुझपर कोई मुकदमा ना करना, ये बस मजाक है।

इससे पहसे सात अक्टूबर को उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट किया था कि जब यादव जाति के लोग लालू और मुलायम यादव को फॉलो करते हैं, दलित मायावती को सपोर्ट करते हं, मुसलमान ओवैसी को सपोर्ट करते हैं तो मैं उस व्यक्ति का सपोर्ट क्यों करुं जिसने एक ब्राह्मण का सिर काट लिया था। ब्राह्मणों को भी अपनी एकता के बारे में सोचना चाहिए।

उन्होंने लिखा कि दशहरा मनाया जाएगा और रावण का वध किया जाएगा। एक ब्राह्मण के पुतले में आग लगाया जाएगा, मैं कैसे अपने पूर्वज का अपमान सह सकता हूं? मैं रावण का प्रशंसक हूं, रावण हमारे पूर्वज हैं मैं उनका सपोर्ट करता हूं। ब्राह्मणों की जय हो…

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital