अब कांग्रेस नहीं देगी आप को भाव, ये है वजह

अब कांग्रेस नहीं देगी आप को भाव, ये है वजह

नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर तय हुई बातचीत के बाद आप के बदले पैतरे से मामला फिर उलझ गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर नई शर्तें रखी हैं।

सूत्रों की माने तो अब आम आदमी पार्टी हरियाणा की तीन लोकसभा सीटें और और पंजाब की 06 लोकसभा सीटों पर भी कांग्रेस से गठबंधन की शर्त रखी है। इससे पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुई बातचीत में आम आदमी पार्टी दिल्ली की 04 लोकसभा सीटें और हरियाणा की एक लोकसभा सीट मिलने पर सहमत हो गयी थी।

सूत्रों ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर हुई बातचीत के 24 घंटे बाद ही नई शर्तें रखीं हैं जिसे कांग्रेस ने अस्वीकार कर दिया है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी दिल्ली के अलावा किसी अन्य राज्य में गठबंधन को लेकर कोई बातचीत करने के पक्ष में नहीं है।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि आम आदमी पार्टी को दो टूंक शब्दों में बता दिया गया है कि यदि वह दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन को लेकर गंभीर है तो पार्टी उसका स्वागत करेगी लेकिन अन्य राज्यों में गठबंधन को लेकर आप की तरफ से आये किसी प्रस्ताव को स्वीकार्य करने को वाध्य नहीं है।

सूत्रों ने कहा कि फ़िलहाल गठबंधन को लेकर फंसा नया पेच निकलने की संभावना कम ही है। इसलिए अब यह लगभग तय है कि दिल्ली में गठबंधन को लेकर आगे बातचीत नहीं की जाएगी।

इससे पहले कल खबर आयी थी कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर मामला बन गया है और दिल्ली में आप 04 सीटों तथा कांग्रेस 03 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीँ कांग्रेस हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी को एक सीट देने के लिए सहमत हो गयी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital