अब कांग्रेस का हाथ तमिलनाडू के किसानो के भी साथ

नई दिल्ली। तमिलनाडू में पिछले कई महीनो से कर्ज माफ़ी की मांग कर रहे किसानो को अब कांग्रेस का साथ मिल गया है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों के प्रदर्शन के दौरान अय्यर ने कहा कि ये गरीब लोग दिल्ली और चेन्नै में घूम रहे हैं, कोई भी इनकी समस्याएं नहीं सुन रहा है। इसलिए वे यहां फिर आए हैं।
इससे पहले तमिलनाडू के किसानो ने दिल्ली के जंतर मंतर पर अजीबो गरीब तरीके से प्रदर्शन करते हुए देश के मीडिया का ध्यान खींचा था। इन किसानो ने मूँह में मरे हुए चूहे, खरगोश और घास लेकर प्रदर्शन किया था। इतना ही नहीं प्रदर्शन के दौरान पीड़ित किसान अर्धनग्न हालत में कई दिनों तक जंतर मंतर पर बैठे रहे।
These poor people are wandering b/w Delhi & Chennai not getting any decent answer so they have come again here: Mani Shankar Aiyar, Congress pic.twitter.com/FlrqiI580P
— ANI (@ANI) July 19, 2017
गौरतलब है कि इस बार तमिलनाडु के किसानों ने अपनी पुरानी मांगों में कुछ और नई मांगें जोड़ी हैं। नेशलन साउथ इंडिया रिवर्स इंटरलिंक फारमर्स एसोसिएशन के बैनर तले जंतर-मंतर पर जुटे किसानों ने इस बार कावेरी नदी प्रबंधन बोर्ड का गठन और किसान पेंशन (5000 रुपए प्रतिमाह) जैसी मांगें भ्ाी श्ाामिल की हैं।