अब उद्धव ठाकरे भी बोले “आजकल तो चौकीदार ही चोर है”

अब उद्धव ठाकरे भी बोले “आजकल तो चौकीदार ही चोर है”

मुंबई। राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनावो सभाओं में चौकीदार ही चोर है का नारा अब बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना तक पहुँच गया है।

सोमवार को महाराष्ट्र के पंढरपुर में एक सभा को सम्बोधित करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया।

अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे ने कहा कि अभी हाल में प्रधानमंत्री महाराष्ट्र आए और कई वायदे किए. इनमें प्रदेश को 8 हजार करोड़ देने की भी बात की लेकिन अबतक एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है।

ठाकरे ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि हमारे पीएम अक्सर विदेश यात्राओं पर रहते हैं। यदि वे एकबार पंढरपुर की इस पावन जगह पर आएं तो उनके सारे पाप धुल जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आर्मी के जवानों का वेतन नहीं बढ़ाया लेकिन राफेल जैसे भ्रष्ट सौदे करने में जरा भी हिचक नहीं दिखाई। ठाकरे ने राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि केंद्र सरकार राम मंदिर के मसले पर कुंभकर्ण की नींद सो रही है लेकिन जनता इस बार उसे जगा देगी।

ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री को विदेश घूमने की जगह यहाँ आना चाहिए और इस इलाके में पड़ी सूखे की मार देखनी चाहिए। ठाकरे यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि ‘आप तो जानते ही हैं कि चौकीदार भी आजकल चोरी में शामिल हैं।’

ठाकरे ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामो को लेकर भी बीजेपी को आईना दिखाया। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में बीजेपी की सत्ता जाने का साफ़ सन्देश है कि अब राष्ट्रीय पार्टियां काम नहीं आएँगी। सिर्फ क्षेत्रीय पार्टियां ही चुनाव जिता सकती हैं।

उन्होंने कहा कि मस्जिद तोड़कर सत्ता हासिल करने वाली बीजेपी ने राम मंदिर के मुद्दे को भुनाया है और सत्ता हासिल की है। जबकि मंदिर मामला अब तक लटका हुआ है। ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को जेडीयू और लोकजनशक्ति पार्टी से गठबंधन करने से पहले नितीशकुमार और रामविलास पासवान से राम मंदिर मुद्दे पर उनकी मंशा जाननी चाहिए थी।

उन्होंने लोगों से अपील की कि आगामी चुनावो में शिवसेना को ही वोट दें। शिवसेना ही जनता की तमाम परेशानियों का हल दे सकती है। ठाकरे ने कहा कि वे जल्द ही वाराणसी जाएंगे और राम मंदिर निर्माण का आंदोलन तेज करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital