अबू आज़मी बोले ‘ज़ाकिर नाईक को गिरफ्तार किया तो ये मुसलमानों को दबाने की एक और कोशिश होगी’

abu azmi 1507

मुंबई । जाकिर नाईक के बचाव में उतरे मुंबई के सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि वह इस्लाम की सही शिक्षा दे रहे हैं उन पर लग रहे आरोप गलत हैं। आज़मी ने कहा कि जाकिर नाइक ने कभी भी आतंकवाद का समर्थन नहीं किया।

उन्होंने कहा कि ज़ाकिर नाईक ने हमेशा आतंक के खिलाफ आवाज़ उठाई है। अगर किसी आतंकी को उनका भाषण पसंद आ गया तो इसमें उनकी क्या गलती है। पीस टीवी पर बैन के सवाल पर आजमी ने कहा कि लंदन में भी पीस टीवी चल रहा है। अगर मलेशिया, बांग्लादेश ने पीस टीवी बैन किया है तो मुझे नहीं पता।

उन्होंने कहा कि यदि ज़ाकिर नाईक को गिरफ्तार किया गया तो ये मुसलमानों को दबाने की एक और कोशिश होगी। उन्होंने कहा कि सरकार कोई फैसला सुनाने से पहले इस मामले की गम्भीरता से जांच करे ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital