अपने ही दांव से फंसे गवर्नर, राहुल ने पूछा “कब आ सकता हूँ कश्मीर”

अपने ही दांव से फंसे गवर्नर, राहुल ने पूछा “कब आ सकता हूँ कश्मीर”

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर सरकार और विपक्ष की माथापच्ची के बीच जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक अपने ही एक बयान से फंसते नज़र आ रहे हैं।

जम्मू कश्मीर के हालातो को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था कि “यहां आकर स्थिति देख जाइए, आपके लिए राज्य सरकार का विमान मैं भेजता हूं।”

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया कि राहुल विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल लाने की बात करके अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। राज्यपाल के अनुसार राहुल ने यात्रा के लिए कई शर्तें रखी थीं जिनमें हिरासत में बंद मुख्यधारा के नेताओं से मुलाकात भी शामिल है। मलिक ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेता को इतनी पूर्व शर्तों के साथ आमंत्रित नहीं किया था।

राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमें एयरक्राफ्ट मत दीजिए, लेकिन इस बात को तय कर दीजिए कि हमें वहां घूमने और लोगों से मिलने की आजादी होगी। हमारे मेन स्ट्रीम लीडर और सेना के जवान वहीं रहेंगे।’

ट्विटर पर राहुल गांधी ने कहा कि “प्रिय मलिक जी, मैंने अपने ट्वीट का जवाब देखा। मैं जम्मू-कश्मीर की यात्रा करने और लोगों से मिलने के आपके निमंत्रण को स्वीकार करता हूं, जिसमें कोई भी शर्त नहीं जुड़ी है। मैं कब आ सकता हूं?”

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच ट्विटर वॉर उस समय शुरू हुआ जब शनिवार को कश्मीर में हिंसा की ख़बरें आयीं। फिलहाल कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पी चिदंबरम जम्मू कश्मीर में विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल भेजे जाने की अनुमति दिए जाने मांग कर रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital