अपनी प्लानिंग में ही अटक गयी बीजेपी, इसलिए टल रहा उम्मीदवारों के नामो का एलान

अपनी प्लानिंग में ही अटक गयी बीजेपी, इसलिए टल रहा उम्मीदवारों के नामो का एलान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावो के लिए उम्मीदवारों के नामो की घोषणा को लेकर मीडिया में रोज़ाना कयास लगाए जा रहे हैं। हर दिन यही लगता है कि आज बीजेपी अपने उम्मीदवारो के नामो की पहली सूची जारी करेगी लेकिन देर रात तक इंतज़ार के बाद भी बीजेपी की कोई लिस्ट जारी नहीं होती।

आखिर क्या वजह है कि बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान एक एक दिन करके टाल रही है। पार्टी सूत्रों की माने तो बीजेपी देश के अधिकांश राज्यों में मौजूदा सांसदों के बड़ी तादाद में टिकिट काटने जा रही है। लेकिन बीजेपी को यह भी जानती है कि बड़ी तादाद में टिकिट काटने का मतलब है बड़ी तादाद में बागियों को जन्म देना।

ऐसे हालातो में पार्टी कई बैठकों के बावजूद किसी थोड़ निर्णय तक नहीं पहुँच पाई है। पार्टी सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश में कम से कम 30, राजस्थान में 07, मध्य प्रदेश में 10, गुजरात में 3, छत्तीसगढ़ में 10, महाराष्ट्र में 05 सहित करीब 75 से 80 सीटों पर मौजूदा सांसदों का टिकिट काटा जाना तय है।

सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवारों के नामो की जल्द घोषणा का मतलब है कि जिन सांसदों का टिकिट कटेगा वे दूसरी पार्टियों से टिकिट लेकर बागी बनकर पार्टी उम्मीदवारों के सामने खड़े हो जायेंगे। इस स्थति से निपटने के लिए पहले जिन सांसदों के टिकिट काटे जा रहे हैं उन्हें भरोसे में लेने की कोशिश की जा रही है।

सूत्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा बसपा गठबंधन के बाद पार्टी मानकर चल रही है कि वह 2014 के मुकाबले आधी सीटें ही जीतने में सक्षम है। ऐसे में यदि प्रदेश की तीस सीटों पर मौजूदा सांसदों का टिकिट काटा गया और टिकिट कटने पर बागी हुए सांसदों ने अन्य दलों के टिकिट पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया तो पार्टी को कई अहम सीटों पर भीतरघात का सामना करना पड़ सकता है।

वहीँ कुछ मीडिया रिपोर्ट को सही माने तो भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की लगातार चल रही बैठकों में कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं लेकिन पार्टी अभी इन नामो का खुलासा करने से कतरा रही है।

वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस करीब 150 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामो का एलान कर चुकी है। दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी भी सभी सीटों पर उम्मीदवारो की घोषणा कर चुकी है लेकिन बीजेपी की तरफ से अभी शुरुआत होना बाकी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital