अन्ना के मंच पर भाषण दे रहे महाराष्ट्र के सीएम पर नाराज़ किसान ने फेंका जूता

अन्ना के मंच पर भाषण दे रहे महाराष्ट्र के सीएम पर नाराज़ किसान ने फेंका जूता

नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन कर रहे प्रमुख समाज सेवी अन्ना हज़ारे का अनशन तुड़वाने पहुंचे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उस समय विपरीत परिस्थति का सामना करना पड़ा जब वे अन्ना हज़ारे के मंच से भाषण दे रहे हैं।

सीएम देवेंद्र फडणवीस अपने भाषण में मोदी सरकार का गुणगान कर रहे थे। उनके भाषण के दौरान नाराज़ एक किसान ने उन पर जूता फेंका। हालाँकि वह जूता देवेंद्र फडणवीस को नहीं लगा। इस दौरान वहां मौजूद किसानो ने सीएम फडणवीस के भाषण पर हूटिंग की और वहां से भाषण के बीच में ही उठ कर चले गए।

नाराज़ किसानो ने कहा कि सरकार ने एक बार फिर किसानो के साथ छलावा किया है। किसानो ने कहा कि उन्हें अन्ना हज़ारे के अनशन से उम्मीद थी कि सरकार किसानो के लिए कुछ कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरकार गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने की कह ज़रूर रही है लेकिन यह होगा या नहीं इस बारे में हमे संदेह हैं।

इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह अन्ना हज़ारे का अनशन तुड़वाने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने जूस पिलाकर अन्ना हज़ारे का अनशन तुड़वाया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital