अनुच्छेद 370: मोदी सरकार के फैसले को प्रियंका ने बताया “असंवैधानिक”

अनुच्छेद 370: मोदी सरकार के फैसले को प्रियंका ने बताया “असंवैधानिक”

नई दिल्ली। कश्मीर से अनुछेद 370 हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने असंवैधानिक करार दिया है। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर प्रियंका गांधी का यह पहला बयान है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘जिस तरीके से यह किया गया वह असंवैधानिक है और लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है। जब ऐसा कुछ होता है तो कुछ नियम होते हैं जिनका पालन करना होता है, जिनका पालन नहीं हुआ।’

इससे पहले आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को घर आकर मिलने का वादा निभाने के लिये, हाल में सामूहिक हत्याकांड के गवाह बने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र स्थित उम्भा गांव पहुंची।

उन्होंने ट्वीट कर कहा ”चुनार के किले पर मुझसे मिलने आये उम्भा गांव के पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मैंने वादा किया था कि मैं उनके गांव आऊंगी। आज मैं उम्भा गांव के बहनों—भाइयों और बच्चों से मिलने, उनका हालचाल सुनने—देखने, उनका संघर्ष साझा करने सोनभद्र जा रही हूं।”

गौरतलब है कि सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र स्थित इलाके में 17 जुलाई को जमीन के एक टुकड़े को लेकर हुए संघर्ष में 10 ग्रामीणों की हत्या कर दी गई थी और 28 अन्य घायल हो गए थे।

19 जुलाई को जब प्रियंका गांधी मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने जा रहीं थीं तो मिर्जापुर जिला प्रशासन ने उन्हें बीच में ही रोक लिया था। जिसके बाद वह धरने पर बैठ गयी थीं। उनके धरने पर बैठने पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया था और बाद में उन्हें चुनार गेस्ट हाउस ले जाया गया था। अगले कुछ पीड़ित परिजनों ने प्रियंका गांधी से चुनार पहुँच कर मुलाकात की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital