अनशन से अन्ना का यूटर्न: अब सरकार को दिया 30 जनवरी तक का समय

अनशन से अन्ना का यूटर्न: अब सरकार को दिया 30 जनवरी तक का समय

नई दिल्ली। लोकपाल की न्युक्ति सहित कई मांगो को लेकर दो अक्टूबर से रालेगण सिद्धि में भूख हड़ताल पर बैठने का एलान करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे ने अपने कहे से यूटर्न लेते हुए फिलहाल अनशन न करने का एलान किया है।

अन्ना हज़ारे ने अनशन न करने का फैसला उस समय लिया जब महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री ने अन्ना हज़ारे से मुलाकात की और उन्हें लोकपाल न्युक्ति को लेकर केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों का हवाला दिया।

मंगलवार को अन्ना हज़ारे ने कहा कि उन्हें सरकार द्वारा उठाये गए कदमो से कुछ उम्मीद की किरण नज़र आयी है। इसलिए अब वे 30 जनवरी तक लोकपाल की न्युक्ति में प्रगति की प्रतीक्षा करेंगे।

बता दें कि महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से हजारे से संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने हजारे की मांगों पर विस्तार से चर्चा की और मुख्य मांगों को पूरा किया है। उन्होंने उनसे अपना प्रदर्शन वापस लेने का आग्रह किया।

इससे पहले अन्ना हज़ारे ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती यानि दो अक्टूबर से अपने गाँव रालेगण सिद्धि में अनशन करने का एलान किया था। अन्ना हज़ारे ने कहा थे कि लोकपाल की न्युक्ति के मुद्दे पर सरकार लगातार टालमटोल कर रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital