अनशन पर बैठीं मेधा पाटकर को पुलिस ने जबरन हटाया

अनशन पर बैठीं मेधा पाटकर को पुलिस ने जबरन हटाया

भोपाल। मध्यप्रदेश में सरदार सरोवर बांध के विस्थापितों के पुनर्वास की मांग को लेकर धार में अनशन पर बैठीं सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को पुलिस ने प्रदर्शन स्थल से हटाया दिया है। पुलिस के इस कार्रवाई से धरना स्थल पर जमकर हंगामा हुआ। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने वहां से सख्ती से हटाया।

बताया जा रहा है कि अनशन पर बैठे 12 लोगों को पुलिस जबरन उठा ले गई है। मेधा पाटकर की हालत नाजुक बताई जा रही है। मेधा पाटकर 12 दिनों से अऩशन पर हैं। अनशन के 11 वें दिन मेधा ने मेडिकल परीक्षण नहीं करवाया। हालांकि प्रशासन ने उनके गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी अनशन स्थल के पास भी तैनात की थी। इधर, नर्मदा में आज जल स्तर 121.90 मीटर पहुंच गया है। 123 मीटर पर खतरे का निशान निर्धारित है।

सरदार सरोवर बांध के डूब क्षेत्र के प्रभावितों के लिये उचित पुनर्वास की मांग को लेकर मेधा अपने 11 अन्य साथियों के साथ मध्यप्रदेश के धार जिले के चिखल्दा गांव में 27 जुलाई से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठी हैं और आज उनके अनशन का 12 वां दिन है।

मध्यप्रदेश नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अनुसार सरदार सरोवर बांध से प्रभावित मध्यप्रदेश के करीब 6,500 परिवार अब भी इस बांध के कैचमेंट इलाके में रह रहे हैं।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital